लाठी डंडों से पीट कर युवक को किया मरणासन्न
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा में पैदल घर जा रहे 23 वर्षीय युवक को मुहल्ले के ही युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हसवा के मुहल्ला चौगलिया निवासी मोईन खान का पुत्र साहिल खान 20 जुलाई की शाम पैदल घर जा रहा था। तभी मुहल्ले के ही संजय पासवान पुत्र शंकर पासवान अपने अन्य तीन साथियों के साथ खड़ा था और उसे देखते ही गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध जब साहिल ने किया तो उसे लाठी-डंडाव धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा है।