वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक करने का दिया संदेश
बांदा - वृक्ष धरा का आभूषण है एक पेड़ पांच पुत्रों के बराबर वेदों ने माने हैं पेड़ लगाना पानी बचाना बड़ा ही पवित्र पुण्य का का कार्य है मानव सभ्यताओं की विकास की शुरुआत पेड़ से अथवा पेड़ के नीचे से हुई है नदी के किनारे घने जंगलों के बीच पवित्र ग्रंथों की रचना हुई है सनातन धर्म के साथ-साथ सभी धर्म में वृक्ष का महत्व है हमारे प्रातः स्मरणीय ऋषि और मुनियों को वृक्ष देवता ने प्रत्यक्ष आशीर्वाद दिया है पेड़ बातें करते हैं पेड़ बोलते हैं पेड़ प्यासे होने पर पानी मांगते हैं पेड़ हमें पानी देते हैं हवा देते हैं और हमारा जीवन पेड़ों की कृपा से लंबे समय तक यह शरीर काम करता है प्राण वायु पेड़ ही देते हैं यह विचार एक पेड़ मां के नाम महोत्सव के अंतर्गत वन विभाग बांदा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित उमाशंकर पांडे ने हरि संकरी वृक्ष का ओपन करते हुए कहानी उन्होंने कहा कि पुरखों से प्राप्त जल संरक्षण की परंपरागत विधि खेत पर मेड और मेड पर पेड़ के मंत्र को मैं लेकर पूरे देश में संदेश देता रहता हूं आज मुझे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में चल रहे। वृक्षारोपण साप्ताहिक महोत्सव में जिला वन अधिकारी श्री अरविंद कुमार सिंह
जी ने मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं साथ ही यह अभियान और आगे बढ़े पेड़ लगाओ और पानी बचाओ ऐसा में युवा पीढ़ी से निवेदन करता हूं जो व्यक्ति यह कहते हैं कि मरने वाला अपने साथ कुछ नहीं ले जाता मैं ऐसा मानता हूं कि जब मैं परमधाम की यात्रा में जाऊंगा तो अपने साथ 5 कुंतल लकड़ी ले जाऊंगा 5 कुंतल मेरी मां ले गई 5 कुंतल मेरे पिताजी ले गए अतः मुझे अपने लिए जो लकड़ी लगती है अवश्य लगनी चाहिए जीवन में 10 पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है ऐसा वेद कहते हैं और वेदों के वाक्य ईश्वर के वाक्य हैं बांदा में वृक्ष बहुत कम है वृक्ष न होने के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है जलवायु परिवर्तन से तापमान बढ़ रहा है तापमान बढ़ने से समाज का ताना-बाना बिगड़ रहा है वर्षा के दिन काम हो रहे हैं बीमारियां भी बढ़ रही हैं इन सब से बचने के लिए पेड़ लगाए ऐसी मेरी अपील है इस अवसर पर जिला वन अधिकारी श्री अरविंद कुमार ने कहा कि पेड़ों की रक्षा देश की सुरक्षा आज हम मां के नाम एक पेड़ अभियान से एक सप्ताह तक वृक्षारोपण करेंगे उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में युवा पीढ़ी को वृक्ष के प्रति लगाव हो ऐसी कोशिश करेंगे इस अवसर पर लोक भारती संस्था के कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री श्री देशराज जी सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमित सेठ भोलू प्रगतिशील किसान श्री आलोक सिंह जी श्री अमित श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे यह कार्यक्रम नवाब टैंक के चेतन उद्यान पार्क में हरिशंकरी का वृक्ष रूप कर संपन्न हुआ