जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक


बाँदा -  जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने जिला शासकीय अधिवक्ताओं एवं सहायक शासकीय व्यवस्थाओं को निर्देश दिए की माo न्यायालय में संचालित वादों की सुनवाई के दौरान आपराधिक मामलों के वादों में प्रभावी रूप से  पैरवी करते  हुए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए l उन्होंने वादों के  सुनवाही तिथि को -समय पर साक्ष एवं गवाहों को प्रस्तुत कर, मामलों की पैरवी  किये जाने  के निर्देश दिएl उन्होंने समय से सम्मनकी को तमिल कराए जाने तथा अन्य साक्ष्य एवं उनसे संबंधित अभिलेख को प्रस्तुत करते हुए  मामलों में मजबूती से पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिएl, उन्होंने अभी तक किए गए आवेदन के संबंध में जानकारी लेते हुए शासकीय अधिवक्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिएl बैठक में जिलाधिकारी ने न्यायालय में अभियोजन संवर्ग भाoदo विo अधिनियम के अंतर्गत विस्तारित किए गए वादों के संबंध में जानकारी  की तथा विभिन्न न्यायालय में  परीक्षित कराए गए , एविडेंस के संबंध में समीक्षा  करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिएl
      बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व श्री राजेश कुमार तथा अभियोजन अधिकारी एवं सहायक अभियोजन अधिकारी तथा जिला  शासकीय अधिवक्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र