पेड़ से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम झाऊपुर में मंगलवार की सुबह पेड़ से गिरकर 40 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार झाऊपुर गांव निवासी स्व. जिगजोधन का पुत्र रामचंद्र मंगलवार की सुबह पेड़ में चढ़कर कटहल तोड़ रहा था तभी अचानक पैर फिसल जाने से सिर के बल गिरकर घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
खंती में गिरकर अधेड़ की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम झलाहा भटहा नहर पटरी के समीप ट्रैक्टर से बचकर पीछे हटा 45 वर्षीय अधेड़ खंती में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कंधरा गांव निवासी स्व. महादेव का पुत्र नरेश की ससुराल मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गांव है। वह किसी काम से रिश्तेदारी में गया था। लौटते समय जब वह झलाहा भटहा के समीप नहर पटरी से घर आ रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में वह खंती में जा गिरा। आस-पास के लोगों ने घायल अधेड़ को तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से किशोर की मौत
फतेहपुर। किशनपुर कस्बा के मुहल्ला एहराना बहराना में घर के बाहर खेल रहे 12 वर्षीय किशोर को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे इलाज के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मुहल्ला एहराना बहराना निवासी मातादीन का पुत्र अनुज सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान देर शाम उसने दम तोड़ दिय। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
घरेलू कलह में युवक ने लगाई फांसी
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर में सोमवार की रात घरेलू कलह के चलते 25 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार गौसपुर गांव निवासी रामखेलावन के पुत्र संजय ने सोमवार की रात लगभग नौ बजे उस वक्त घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब परिजन अपने अपने कामों में व्यस्त थे। परिजनों की नजर जब पड़ी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस मंे मृतक के भाई ने बताया कि वह शराब पीने का आती था। जिसको लेकर आए दिन पत्नी ममता से वाद-विवाद होता था। इसी बात को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया है।
----------------------------------------------------------------------------------
घायल अधेड़ की उपचार दौरान मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा के समीप सोमवार की सुबह प्राइवेट एंबुलेंस की चपेट में आए ई-रिक्शा सवार अधेड़ घायल हो गया था। जिसकी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताते चलें कि थाने के सूबेदार का पुरवा गांव निवासी स्व. रामराज का पुत्र राजेंद्र अपनी दो पुत्री सोनी व सलोनी को ई-रिक्शे में बैठाकर हसवा शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। इसी बीच दिल्ली से शव लेकर प्रयागराज की ओर जा रही प्राइवेट एंबुलेंस ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दी थी। जिससे सभी घायल हो गए थे। देर शाम इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव
- मृतक की पत्नी ने ससुर, देवर समेत कई पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम अढ़ावल मजरे गंगचवा डेरा में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर लटका मिला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल कर रही है। उधर मृतक की पत्नी ने परिवार के ही लोगों पर पति की हत्या करके शव को फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार अढ़ावल मजरे गंगचवा डेरा गांव निवासी जैमुन निषाद का पुत्र रामरूप निषाद का शव फांसी पर लटका हुआ पत्नी के होश उड़ गए। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी राजरानी ने आरोप लगाया कि उसके पति का जमीनी विवाद ससुर से चल रहा था। आए दिन दोनों के बीच कहासुनी होती थी। इसी बात से खुन्नस खाकर ससुर जैमुन निषाद, उनके भाई घसीटे, देवर अशोक समेत घर की महिलाओं ने मिलकर उसके पति की हत्या करके शव को फांसी पर लटका दिया है। ललौली थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उसकी पत्नी ने परिवार के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
----------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में जीजा-साले समेत चार जख्मी
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवलान में मंगलवार की सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में जीजा-साले समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार चित्रकूट जनपद के थाना पहाड़ी गांव ऊंचारम निवासी मोहनलाल का 39 वर्षीय पुत्र रावेंद्रनाथ अपने साथी इंद्रसेन 40 वर्ष के साथ बाइक से फतेहपुर जनपद के शहर दवा लेने आ रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही यह लोग गाजीपुर थाने के देवलान के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे दूसरी बाइक सवार प्रेम पुत्र राम कृपाल (22) निवासी कोर्रा कनक थाना ललौली एवं जीजा शिव कुमार पुत्र भूरा (26) निवासी देवलान थाना गाजीपुर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने चारों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
-----------------------------------------------------------------------------------
अधेड़ ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पतहा में मंगलवार की सुबह पत्नी से लड़ने के बाद 45 वर्षीय अधेड़ ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार पतहा गांव निवासी स्व. सूरजभान का पुत्र सोनेलाल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे गुस्से में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां भर्ती कर उसका उपचार चल रहा है।
----------------------------------------------------------------------------------