जिलाधिकारी बांदा नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में तहसील सदर बांदा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
बाँदा - जिलाधिकारी बांदा नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में तहसील सदर बांदा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में िला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए, जन शिकायतें अधिक दिनों तक लम्बित नही रहने पाए। शिकायतकर्ता से भी शिकायत के संबंध में जानकारी करते हुए शिकायतों का निस्तारण करें जिससे कि फरियादी को बार-बार नहीं आना पड़ेl
सम्पूर्ण समाधान दिवस, तहसील सदर बांदा में आज 108 विभिन्न आवेदन एवं समस्याएं प्राप्त हुई तथा मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रार्थना पत्र प्रेषित किए गए की संबंधित समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, चकबंदी एवं आपूर्ति विभाग तथा अन्य विभाग में संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के उपरांत तहसील सदर के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय, मलखाना, राजस्व एवं संग्रह अभिलेखागार नायब तहसीलदार तिंदवारी एवं बांदा के कक्षों आदि तथा देवी आपदा कक्षा का निरीक्षण करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l निरीक्षण के उपरांत उन्होंने तहसील परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को संबंधित शिकायतों का समय से गुणवत्ता के साथ स्थान करने के निर्देश दिएl
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा मे, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य ,उप जिलाधिकारी श्री रजत वर्मा, जिला विकास अधिकारी, सीएमओ श्री अनिल श्रीवास्तव, डीएफओ, परियोजना निदेशक डीआरडीए, तहसीलदार बांदा सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।