दुनिया की सबसे ऊंची पेन्टिंग"द स्पेस लैंडर "हुई इंडिया बुकआफ रिकार्ड में सामिल
बिन्दकी (फतेहपुर)।दुनिया की सबसे ऊंची पेन्टिंग"द स्पेस लैंडर "हुई इंडिया बुक आफ रिकार्ड मे सामिल ।
इस पेन्टिंग के निर्माता लखनऊ निवासी चित्रकार प्रवीण भूषण श्रीवास्तव ने कुछ अलग हटकर करने की ठानी, अपने मन मे लिए दृढ़ संकल्प को उन्होने चित्रकारी के रूप में केनवास पर उतरने की सोची, तब उन्होने 7जून वर्ष 2007 को" द स्पेस लैंडर "नामक चित्र बनाना शुरु किया।
जो 22जनवरी 2024,को जाकर पूरा हुआ।
इस प्रकार इस चित्रकारी को पूरा करने में उन्हे 16 वर्ष से अधिक का समय लग गया, यह पेन्टिंग इसलिए खास है, कि इसकी ऊंचाई 1104•30फीट(334मीटर)और 41सेंटीमीटर चौड़ा है।
इस विशालकाय केनवास में एकसोपलैनेट, ग्रहो, आकाशगंगाओ, 19 सभ्यताओ,खोजो, आधुनिक अविष्कारो, विभिन्न देशो केअनगिनित बैनरऔर झंडे, वनस्पतिओं और जीवो की कई आकृतिया/चित्र है।
इस मानचित्र को बनाने में तेल,इनेमल, और पानीकेरंगो का भी इस्तेमाल किया गयाहै ।
अब यह पेन्टिंग"द स्पेस लैंडर "इस महीने में भारत के बुक आफ रिकार्ड/इंडिया बुकआफ रिकार्ड में दुनिया की सबसे ऊंची पेन्टिंग के रुप में दर्ज की गई है ।इसकी जनकारी कलाकार प्रवीण भूषण श्रीवास्तव ने प्रेस को दी।