जागरूकता अभियान के तहत संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से जुड़कर 10 सदस्यों ने किया रक्तदान
जागरूकता अभियान के तहत संस्था  सर्व फॉर ह्यूमैनिटी  से जुड़कर  10 सदस्यों ने किया रक्तदान 

फतेहपुर।रक्तदान जागरूकता बढ़ाने के लिए लगतार संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का प्रयास रहा है लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो ,उसी कड़ी में संस्था द्वारा जागरूकता अभियान शिविर लगाया गया,जो कि 20-08-2024 से 29-08-2024 तक चला , जिसमें आदर्श और यशु जो कि संस्था के सदस्य है और हर 6 माह में रक्तदान करते है , संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी में सदस्यों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्वयं  दोनो ने श्याम रक्तकेन्द्र में रक्तदान किया और रक्तदान से बड़ा कोई दान नही का संदेश दिया, जिससे कई नए सदस्यों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया और 10 सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया ,जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में रक्तदान करने वालो में  योगांशु ,अनूप,बलवीर, श्याम रक्तकेन्द्र में रक्तदान करने वालो में अनिल कुमार मौर्या,आदर्श, यशु, साकेत व मानस रक्तकेन्द्र में रक्तदान करने वालो में राकेश,अचल और पवन ने किया, और  सभी से रक्तदान करने की अपील की जिससे रक्तदान महादान जैसे सेवा कार्यों को बढ़ावा मिल सके।
 इस अवसर पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह,राजेश मौर्य,अशोक, जितेंद्र व रक्तकेन्द्रों से सीनियर लैब टेक्नीशियन अशोक शुक्ला, परामर्श दाता दीपाली ,प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव, डॉक्टर कैलाश, सौरभ,शुभम, अनामिका,अंजली उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र