विकास भवन सभागार में 121 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार 121 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि,विशिष्ट अतिथि के रूप में परियोजना निदेशक शेषमणि सिंह उपस्थित रहे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।ततपश्चात सर्वप्रथम मुख्य चिकित्साधिकारी व परियोजना निदेशक द्वारा 5 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया फिर उपस्थित सभी आजीवन सदस्यों द्वारा गोद लिए गए सभी 121 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई।साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक,जिला क्षय रोग अधिकारी व रेडक्रास चेयरमैन द्वारा टीबी जागरूकता पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया तथा सभी अतिथियों द्वारा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया गया।मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी समर्थ लोगों से टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए आवाहन किया।
कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में कोलकाता में हुई जूनियर डॉक्टर की क्रूरतापूर्ण निर्मम हत्या की निंदा की गई व निर्भया 3 की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सचिव अजीत सिंह,संरक्षक महेंद्र शुक्ल,प्रहलाद सिंह गौतम,आजीवन सदस्य लालजी श्रीवास्तव,सुरेश श्रीवास्तव,वेदप्रकाश गुप्ता,के के सिंह,कल्पना सिंह,राकेश कुमार,प्रशांत पाटिल,अंगद सिंह चंदेल,चैतन्य कुमार,दिनेश कुमार श्रीवास्तव,शैलेन्द्र रस्तोगी,शरद श्रीवास्तव,राजा सिंह कछवाह, संजय श्रीवास्तव, राजकरन, बृजेश श्रीवास्तव,गोरेलाल,मनोज कुमार,श्रवण कुमार मिश्र,आशीष कुमार तिवारी,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, रामप्रकाश मौर्य,मनीष कुमार सिंह, राकेश कुमार ,विष्णु बाबू, पुनीत वीरविक्रम सहित सभी आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।