हर घर तिरंगा अभियान आगामी 13 से 15 अगस्त के संबंध मे बैठक
बांदा - जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान आगामी 13 से 15 अगस्त 2024 तक आयोजित किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी सरकारी कार्यालयो एवं शिक्षण संस्थानों में खादी से निर्मित ध्वज लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम में तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों के साथ तहसील एवं राशन की दुकानों, जन सुविधा केन्द्रों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सभी गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों में तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत झंडा लगाने की व्यवस्था कराए जाने तथा तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा झंडा तैयार कर नगर विकास के सहयोग से लगाए जाने के निर्देश दिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से हर घर तिरंगा झंडा लगाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान व्यापक साफ सफाई व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में समस्त अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण तथा व्यापार मंडल के सदस्य गण उपस्थित रहे।