खोये हुए करीब 20 लाख रुपये कीमत के कुल 95 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद
खोये हुए करीब 20 लाख रुपये कीमत के कुल 95 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद



बाँदा - साइबर क्राइम पुलिस टीम तथा समस्त थानों  पर स्थित साइबर हेल्प डेस्क द्वारा अभियान “मुस्कान” के तहत जनता के खोये हुए करीब 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत के कुल 95 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द । पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनता के खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान “मुस्कान” के तहत माह जुलाई तथा अगस्त में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा समस्त थानों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुये साइबर क्राइम पुलिस टीम तथा समस्त थानों  पर स्थित साइबर हेल्प डेस्क द्वारा खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु कठिन परिश्रम करते हुए कुल 95 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । बरामद किए गए कुल मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है । बरामद सभी मल्टी मीडिया मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र