बजरंग सेना टीम 351 के द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा बाइक यात्रा
बजरंग सेना टीम 351 के द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा बाइक यात्रा

फतेहपुर।बजरंग सेना टीम 351 के द्वारा, निकाली गई भव्य तिरंगा बाइक यात्रा जिसमें पाल टेंट हाउस में  पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह के दिशानिर्देश से ध्वजारोहण भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रितेश कुमार गुप्ता शोल्डी के माध्यम से हुआ तत्पश्चात जयराम नगर चौराहे तक पैदल मार्च करते हुए  नगर अध्यक्ष  एवं वार्ड नंबर 4 सभासद विवेक नागर  के द्वारा तिरंगा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया गया जिसमें गाजे बाजे के साथ वन्दे मातरम भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगे तिरंगा यात्रा राधा नगर, गाजीपुर बस स्टॉप, वर्मा चौराहा, ज्वालागंज, बाकरगंज, सदर चौराहा,आबूनगर, डाक बंगला, तामेश्वर, बुलेट चौराहा, एसपी आवास, पथरकता, से पटेल नगर चौराहा पर कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें बजरंग सेना टीम 351 के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह राणा बलकेश मिश्रा प्रशांत श्रीवास्तव अखिलेश चौहान प्रशांत सिंह शिवांश प्रताप सिंह तोमर बबलू मिश्रा राजू गुप्ता आशुतोष दुबे शिवा ठाकुर पंकज पाल अंकित पटेल सीताराम पाल मनीष पाल आशीष साहू राजकरण एवं तमाम छोटे बड़े भाई मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र