किसान यूनियन की मेहनत रंग लाई,असोथर में 5 दिन के अंदर बदल कर रखा जाएगा 10एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर
किसान यूनियन की मेहनत रंग लाई,असोथर में 5 दिन के अंदर बदल कर रखा जाएगा 10एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर

असोथर संवाददाता।विद्युत समस्याओं को लेकर किसानो ने असोथर उपकेंद्र में धरना प्रदर्शन किया सात सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपकर निराकरण की मांग उठाई और चेतावनी दिए कि समय से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो एक सप्ताह बाद फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकियू अरा के बैनर तले असोथर विकास खंड क्षेत्र के किसानों ने संगठित होकर विद्युत उपकेंद्र असोथर में धरना प्रदर्शन किया सुबह 10 बजे से पंचायत स्थल पर किसान पहुंचने लगे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिये  बड़ी संख्या में एकत्र किसानों ने विद्युत विभाग और सरकार विरोधी नारे लगाये और विद्युत समस्या को लेकर किसान परेशान दिखे धान कि सिंचाई  रोपाई का काम प्रभावित हैं दो महीने से विद्युत समस्या को लेकर क्षेत्र के कृषक उपभोक्ता जूझ रहे हैं विद्युत उपकेंद्र में रखा 10 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर दो महीने पहले जल गया था  बदल कर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया जिससे क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही।
भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खेती किसानी के समय में विद्युत कटौती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि जाएगी महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सुजानपुर रजबहा की क्षतिग्रस्त पटरी का मुद्दा उठाया और, बाजार, विद्यालयों के आसपास घूम रहे शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने कि वकालत किये।
सात सूत्रीय ज्ञापन में किसानों ने मांग किया कि 10, एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर शीघ्र रखा जाए, विद्युत उपेंद्र के सभी फीडरो में विद्युत आपूर्ति बहाल हो नरैनी , गाजीपुर फीडर के जर्जर तारों को बदलकर नए तार लगाये जाए  जरौली फीडर में दो लाईन मैनों की रात दिन ड्यूटी लगाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें जरौली फीडर की विद्युत लाइन में जीआई तार लगें हैं  जो प्रयास टूटते  हैं असोथर उपकेंद्र के विद्युत लाइन चुरियनी, सरकी उपकेंद्र से अलग की हो  किसानों को सूचना देकर डबल फेस विद्युत आपूर्ति  कि जाए
ज्ञापन लेने के बाद किसानों को संबोधित करते हुए नायाब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई ने कहा कि मांग पत्र जिलधिकारी के माध्यम से संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा समस्या के शीघ्र निराकरण का प्रयास होगा हथगांव उपखंड के अधिकारी वीरबहादुर सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया  कि 5 दिन के अंदर 10 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बदल कर रखवा दिया जाएगा जेई प्रदीप कुमार नशे की हालत में दिखे  जिन्हें  धरना प्रदर्शन से बाहर रहने को कहा गया इस मौके कानूनगो रामबाबू विश्वकर्मा थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य  कैलाश शुक्ला रमन तिवारी,बेरुई के विकास पाण्डेय विमल सिंह विमल गुप्ता अजय सिंह भाकियू नेता विनोद कुमार जसवंत सिंह रविदेव सिंह रमेश निषाद केदार निषाद चंद्रभान सिंह संजय सिंह बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र