जिला औद्यानिक मिशन समिति/जनपद स्तरीय कियान्वयन समिति की हुई बैठक
जिला औद्यानिक मिशन समिति/जनपद स्तरीय कियान्वयन समिति की हुई बैठक

बाँदा - मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला औद्यानिक मिशन समिति/जनपद स्तरीय कियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अन्तर्गत पुष्प की खेती पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यकम के अन्तर्गत लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्रति हे० 16 हजार रूपये एवं अन्य कृषकों को प्रति हे0 10 हजार रूपये अनुदान दिये जाने हेतु तथा मसाला क्षेत्र विस्तार एवं शंकर डाइब्रिड सब्जी खेती में प्रति हे0 20 हजार का अनुदान किसानों को प्रदान किये जाने की योजना का जनहित में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बागवानी में मशीनीकरण जिसके अन्तर्गत ट्रैक्टर 20 एचपी तक रूपये 01 लाख, पावर ट्रिलर 8 बीएचपी से कम में 50 हजार एवं 8 बीएचपी व उससे अधिक में 75 हजार का अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रदान किया जाता है। इसी प्रकार जैविक खेती कार्यक्रम एवं पोस्ट हार्वेस्ट के अन्तर्गत बर्मी कम्पोस्ट में भी किसानों को अनुदान दिये जाने की योजना है।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किसानों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए 35 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख का अनुदान तेल स्पेलर फ्लोर मिल, राइस मिल, दाल मिल. दूध डेरी उत्पाद में दिया जाता है। इसी प्रकार पर ड्राप मोर काप माइको एरीगेशन के अनतर्गत ड्रिप स्प्रिन्कलर मिनी माइ‌को पोर्टेबल स्प्रिन्कलर प्राप्त करने के लिए किसानों को upmip.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एकीकृत बागवानी विकास योजना के अन्तर्गत 2.6 लाख की धनराशि भी किसानों के प्रशिक्षण हेतु व्यवस्था की गयी है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र