डॉक्टर काउंट सीजर मैटी के चित्र में पुष्प अर्पित कर शिविर का किया गया शुभारंभ
फतेहपुर।निः शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश डा. काउंट सीज़र मैटी क्लीनिक ब्लॉक अमौली में डा. काउंट सीज़र मैटी जी के चित्र में पुष्प अर्पित करके ई.एच.डा. देवानंद ने शिविर का शुभ आरंभ किया और बताया कि प्रथम निः शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था तब से अब तक (12+21)=33वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रह रहे गरीब लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है ।और प्रचार --प्रसार भी किया जा रहा है। मरीज़ बड़े चाव से इस चिकित्सा पद्धति की दवाइयां खा रहे हैं तथा फायदा भी उठा रहे हैं । इन्हीं कारणों से पुराने मरीजों के साथ नये मरीज़ भी निः शुल्क शिविर का लाभ उठा रहे हैं।
ई.एच. डा.विपाशा ने महिला रोगियों को बहुत अच्छी तरह से जांच परख कर दवाइयां निशुल्क वितरण किया। साथ में उचित परहेज भी बताया।अपरान्ह 2बजे से 5बजे शाम तक चले नि:शुल्क शिविर में त्वचा से संबंधित मरीजों को विशेष रूप से देखा गया।
प्रभारी अधिकारी जनपद फ़तेहपुर ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से केवल इलेक्ट्रो होम्योपैथिक का प्रचार प्रसार ही नहीं है बल्कि असल उद्देश्य उन लोगों तक सस्ती, अच्छी और आसानी से सुलभ हो जाने वाली दवाएं उपलब्ध कराना है जिनकी पहुंच आधुनिक चिकित्सा पद्धति तक नहीं है।