सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया ए पाजिटिव रक्तदान
सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया ए पाजिटिव रक्तदान 

फतेहपुर।जिले के प्राइवेट अस्पताल जे के चिल्ड्रेन में भर्ती बच्ची रनवी पुत्री पुत्तन प्रसाद निवासी कैथनपुर सुसवन पोस्ट लोगाव फतेहपुर है बच्ची को कई दिनों से बुखार आने के कारण बच्ची की प्लेट्लेट्स व हीमोग्लोबीन कम हो गया जिसके चलते डॉक्टर ने बच्ची को 1 यूनिट फ्रेश रक्त ए पाजिटिव की आवश्यकता बताई ,बच्ची के यहां रक्तदान करने वाले बहुत थे लेकिन किसी का रक्त समूह बच्ची से नही मिला ,निराश बैठे मरीज के तीमारदार को  सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का नंबर  श्याम रक्तकेन्द्र के डॉक्टर प्रवीण प्रसून की मध्यम से मिला , जानकारी मिलते ही टीम ने देर न करते हुए केस को वेरिफाई किया और केस को ग्रुप में डाला  केस ग्रुप में डालते ही बाकरगंज निवासी काजी अब्दुल्ला रक्तदान के लिए तैयार हो गए और देर न करते हुए श्याम रक्तकेन्द्र पहुचे और बच्ची के लिए अपना आठवा रक्तदान  किया और बच्ची के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की,संस्था के सेवा भाव से प्रभावित तीमारदार ने भी रक्तदान किया और आगे संस्था से जुड़कर रक्तदान की शपथ ली,  इस मौके में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्र प्रभारी प्रवीण प्रसून उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र