तेज हवा के कारण छप्पर और दीवार गिरने से दंपति गंभीर घायल
कई दिनों से हो रही बारिश के कारण दीवार में आ गई थी सीलन
बिंदकी फतेहपुर।बारिश के कारण दीवार में सीलन आने तथा तेज हवा के कारण दीवार और उसमें रखा छप्पर गिर गया जिसके मलवे में दबाकर दंपति गंभीर घायल हो गए।घायल दंपति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसमें महिला की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत कनेरी गांव में रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे तेज हवा के चलने से दीवार और उस पर रखा छप्पर गिर गया जिसके मलवे में कुल्लू सोनकर उम्र 42 वर्ष तथा उनकी पत्नी शिव प्यारी उम्र 40 वर्ष घायल हो गए मलबे में दबे दंपति को ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद बाहर निकाल दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया जिसमें महिला शिव प्यारी की हालत अत्यंत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया जहा कानपुर के काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि महिला के कमर में गंभीर चोट है वही कुल्लू सोनकर के सिर पर गंभीर चोट आई थी।