उत्पाद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चय योजना के अन्तर्गत मधुमक्खी पालकों को दिया जाएगा पांच दिवसीय प्रशिक्षण
उत्पाद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चय योजना के अन्तर्गत मधुमक्खी पालकों को दिया जाएगा पांच दिवसीय प्रशिक्षण

फतेहपुर।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जनपद में उत्पाद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चय योजना के अन्तर्गत हनी मिशन (मधुमक्खी पालन) योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर, निर्बल वर्ग तथा शहद उत्पादन कार्य में रूचि रखने वाले बेरोजगार व शहद उत्पादन कार्य में प्रशिक्षित व्यक्तियों को 05 दिवसीय गुणवत्तापरक तकनीक प्रशिक्षण प्रदान करते हुए 05-05 हनी बाक्स (प्रति व्यक्ति) एवं सम्बन्धित टूल किट्स निःशुल्क दिया जाना प्रस्तावित है। लाभार्थी उक्त आवेदन विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in की आनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत "ऑनलाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन के नाम से अपलोड कर सकते हैं। जिसमें लाभार्थियों का गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार / सत्यापन कर चयन किया जायेगा। जनपद में आर्थिक रूप से कमजोर, निर्बल वर्ग तथा शहद उत्पादन कार्य में रूचि रखने वाले बेरोजगार व शहद उत्पादन कार्य में सामान्य/पिछड़ा वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी / व्यक्ति अपना आवेदन पत्र निम्न संलग्नों के साथ (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक योग्यता) के साथ आकर आवेदन पत्र सभी संलग्नों के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 77/274 बी सिविल लाईन एल० आई० सी० बिल्डिग के सामने फतेहपुर में किसी कार्य दिवस में दिनाक 07.09.2024 तक जमा कर दें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र