शादीपुर रेलवे नाका बन्द होने के बाद भी रेलवे ट्रैक के अंदर घुसा ई-रिक्शा चालक
गेटमैन-चालक के बीच हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
फतेहपुर। शहर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से लगा शादीपुर रेलवे नाका पर गेटमैन ट्रेन आने का सिंग्नल मिलने पर गेट बंद कर रहा तभी नाका बन्द होने के बाद भी एक ई रिक्शा चालक रेलवे ट्रैक पर ई रिक्शा लेकर पहुच गया।उसी समय दूसरी लाइन से ट्रेन गुजर रही थी।यह देखकर गेटमैन ने जब ई रिक्शा चालक को फटकार लगाई तो ई रिक्शा चालक गेटमैन से भीड़ गया।जिससे गुस्साए गेटमैन और ई रिक्शा चालक के बीच मारपीट शुरू हो गई।इस दौरान किसी व्यक्ति ने दोनों के बीच मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
जब इस मामले में शादीपुर नाका में ड्यूटी कर रहे पॉइंट्स मैन वीरेंद्रर चौधरी से बात की गई बताया कि दोपहर के बाद उसकी ड्यूटी लगी थी और कोई ट्रेन न होने के कारण रेलवे गेट खुला हुआ था।इस दौरान यात्री गाड़ी के आने का सिंग्नल मिलने पर रेलवे नाका बन्द कर रहा था और गेट बंद होने तक ई रिक्शा चालक अंदर घुस गया और बन्द गेट के बीच रेलवे ट्रैक के पास पहुच गया।जब इस बात को लेकर ई रिक्शा चालक को फटकार लगाई तो मुझे गाली गलौज करते हुए ड्यूटी के बाद देख लेने की धमकी दी।
आरोप लगाया कि रेलवे नाका बन्द होने और खुलने पर आरपीएफ जवान की ड्यूटी लगती है लेकिन स्टाफ कम होने की बात कहकर प्रभारी अपना पल्ला झाड़ लेते है, जबकि यहाँ पर आरपीएफ जवान की ड्यूटी लगाई जाती हैं।ड्यूटी न लगने से असुरक्षा का माहौल बना रहता है।इस मामले में आरपीएफ कंपनी कमांडेंट अशोक कुमार यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है और किसी ने उनको कोई जानकारी भी नही दी है। फिर भी जानकारी कराया जा रहा है, जांच पड़ताल के बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ लिखा-पढ़ी कर कार्यवाही की जाएगी।