उपभोक्ताओं के घरों पर लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर, गलत बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा
फ़तेहपुर। शहर के अंदर सिविल लाइन में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है, अभी तक 600 से ऊपर उपभोक्ताओं के परिसर पर स्मार्ट मीटर स्थापित किया जा चुका है।
*स्मार्ट मीटर लगने के उपरांत उपभोक्ताओं को निम्न लाभ मिलेगा*
1. गलत बिजली बिल से छुटकारा
2. हर माह रीडिंग कराने से छुटकारा
3. बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज से छुटकारा
4. घर बैठे मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा
5. बजट के अनुसार बिजली खर्च के नियंत्रण की सुविधा
6. किरायेदार और मकान मालिक के बीच बिल को लेकर विवाद की स्थिति से छुटकारा
7. संयोजन पर भारी बकाया हो जाने जैसी समस्या से छुटकारा
उपखंड अधिकारी सदर इंजीनियर एम एम सिद्दीकी द्वारा समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने वाले किसी भी कर्मचारी को कोई शुल्क नहीं देना है। स्मार्ट मीटर बिल्कुल मुफ्त लगाया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता इंजीनियर राजमंगल सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के उपरांत उपभोक्ताओं को बहुत से लाभ मिल सकेंगे। स्मार्ट मीटर लगने के उपरांत उसका लाइव खपत एवं लोड उपभोक्ता स्वयं देख सकेगा। सम्मानित सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई कि स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग प्रदान करें जिससे सभी उपभोक्ता लाभान्वित हो सके।