महिला से चेन छीन कर फरार हुए बाइक सवार
महिला से चेन छीन कर फरार हुए बाइक सवार 

छीनने से नहीं टूटी चैन तो कटर से काटी

सदर कोतवाली क्षेत्र के फूलबाग कालोनी का मामला


फतेहपुर। घर से निकलकर भाई के घर जा रही एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने  दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया और मौके से भाग निकले। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
सदर कोतवाली के फूलबाग कालोनी निवासी कमलेश सिंह पत्नी प्रेम सिंह गुरूवार दोपहर में अपने घर से निकलकर कुछ दूर रहने वाले अपने बड़े भाई के घर जाने के लिए निकली थीं। जैसे ही वह कुछ ही दूर निकली थीं कि तभी एक युवक उनके पास आया और गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास करने लगा। चेन न छीन पाने से युवक ने कटर से चेन काट ली और आगे की ओर भागा। जहां एक बाइक में एक युवक हेलमेट लगाकर खड़ा था। बाइक में बैठकर बदमाश मौके से भाग निकला। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर कोतवाल, सीओ और स्वाट टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ