पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गौकसी करने वाला घायल
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गौकसी करने वाला घायल

बिन्दकी फतेहपुर। जहानाबाद क्षेत्रांर्तगत मुगल रोड़ से पताली देवी मंदिर जाने वाली रोड़ पर नहर पुलिया के पास शातिर गौकश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया जिसके पास से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, दो लोहे की छुरी, एक कुल्हाडी, व दो रस्सी नायलोन व चार सौ रुपये की बरामदगी की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आज सोमवार को समय करीब रात दो बजे थाना जहानाबाद पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम मुगल रोड पर चेकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक शातिर गौकश , गौकशी के फिराक में है और उसके पास गौकशी के उपकरण भी है। सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस व एसओजी टीम आगे बढ़ती है तो सामाने टार्च की रोशनी दिखायी दे रही थी, गौकश ने पुलिस को अपने तरफ आते तथा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर लक्ष्य कर फायर करने लगा। आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग में अभियुक्त राजा उर्फ दन्ना पुत्र मुख्तार निवासी रज्यौडा कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर उम्र करीब 25 वर्ष घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अभियुक्त एक गैगेस्टर व शातिर गौकश है, जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर 07 से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। इसकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्याक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी जहानाबाद, उपनिरीक्षक प्रवीण यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रशि0 विकास कन्नौजिया, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल लोकेंद्र, कांस्टेबल अजय यादव, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल अनुराग यादव रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र