प्रेमिका से बात करने की शक में युवक ने पैथालॉजी कर्मी को बोलेरो से कुचला,तीन गिरफ्तार
प्रेमिका से बात करने की शक में युवक ने पैथालॉजी कर्मी को बोलेरो से कुचला,तीन गिरफ्तार

फतेहपुर हुसैनगंज।प्रेमिका से बात करने की खुन्नस में युवक ने दोस्त को बोलेरो से कुचलकर  मार डाला।पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना क्षेत्र के तारापुर के अमित विश्वकर्मा 20 को शनिवार की रात विवाद के बाद बोलेरो सवारों ने भिटौरा के पास कुचल दिया था।घटना के अमित की मौके पर मौत हो गई थी।मृतक की माँ सरोज की तहरीर पर पुलिस ने रविवार की शाम दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
सोमवार को पुलिस ने गाजीपुर थाना के मोहनपुर शाह निवासी भारत सिंह के पुत्र सचिन (19) तथा गाजीपुर थाना के चुरियानी समियाना गाँव के शेर सिंह का पुत्र आदर्श सिंह उर्फ कपिल (18) और ललौली थाना के बनरसी निवासी दीपक कुमार रैदास का पुत्र अभय कुमार(19) को सोमवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैनगंज बाईपास से गिरफ्तार किया है।
मृतक अमित की सचिन से दोस्ती है।एसओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि सचिन को शक था कि अमित उसकी प्रेमिका से बातचीत है।इसी खुन्नस में सचिन ने अमित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।इसी बात को लेकर शनिवार को सचिन अपने दो  साथियों आदर्श और अभय के साथ मिलकर बीसापुर गांव के पास अमित से झगड़ा किया।जान बचाकर भागे अमित का सचिन ने बोलेरो से पीछा किया।भिटौरा के पास बोलेरो से कुचल दिया।गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बोलेरो खंती में जाकर बिजली के पोल से टकरा गई थी और आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गये थे।एसओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियो को अदालत में पेश किया गया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र