रामगंगा नहर में कटी खांधी से घर गिरी की समस्या हुई शुरू ग्रामीण परेशान
फतेहपुर। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर आवास योजना को चलकर गरीबों को पक्की छत दे रहे हैं। वही जनपद फतेहपुर के डोलेपुर गांव में बीते दिनों हुई खांधी से ग्रामीणों के घर गिरी की समस्या शुरू हो गई। जांच के दौरान पाया गया कि गांव के अंदर अत्यधिक पानी भर जाने के कारण रहीमाला देवी का कच्चा मकान पानी भरा होने की वजह से गिर गया जिसमें रखा खाने पीने का सारा सामान दब गया इतना ही नहीं घर में रखा रुपया तथा अन्य सामान भी दबाकर खराब हो गया। हालांकि बीते दिनों हुए चक्का जाम में एसडीएम के आदेश पर लेखपाल और कानून ने जाकर जांच पड़ताल भी की किंतु अभी तक पीड़ित को ऐसा कोई आश्वासन नहीं मिला है जिससे उसकी तकलीफें दूर हो सके बताते चलें पीड़ित के तीन बेटे हैं जिनमें से छोटे बेटे राजवंत की शादी नवंबर माह में होनी है किंतु घर गिर जाने की वजह से तमाम तरह की समस्याएं सामने आ गई हैं क्योंकि रहने के लिए ना तो घर है और ना ही खाने के लिए खाना ऐसी स्थिति में गरीब परिवार आखिरकार करें तो क्या करें। जिलाधिकारी को कानून को लेखपाल को आदेशित कर ऐसे गरीब परिवारों को न्याय दिलाने का काम जल्द से जल्द करना चाहिए ताकि भुखमरी की समस्या से ऐसे गरीब परिवार निजात पा सके।