खागा तहसील के नौबस्ता गंगा घाट पर भारी संख्या में कांवरियों ने स्नान कर जल भरा
खागा (फतेहपुर)।सावन के तीसरे सोमवार का पर्व खागा तहसील का सबसे बड़े पर्व के रूप में तहसीलवासी मनाते हैं,खागा नगर सहित सम्पूर्ण नौबस्ता मार्ग में भी मेले जैसा माहौल रहा!
सुरक्षा की दृष्टि से सुबह से गंगा घाट सहित सम्पूर्ण क्षेत्र उपजिलाधिकारी अजय कुमार पांडेय,क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय की अगुवाई में खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह,अपराध निरीक्षक दिनेश शुक्ल,सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी,नौबस्ता चौकी प्रभारी सूरज कनौजिया, मझिलगांव चौकी प्रभारी विकास सिंह,खागा कस्बा चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश पाठक, विन्देश गिरी ,पूरी तरह से मुस्तैद रहकर आज के कार्यक्रम सम्पन्न करवाया!
हमेशा की ही भांति व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में व्यापार मंडल की टीम ने भी उपस्थिति होकर तहसील प्रशासन का सहयोग करते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अहम योगदान दिया!
रविवार दोपहर से ही हजारों की संख्या में कांवरियों का नौबस्ता गंगा घाट पर पहुंचना शुरू हो गया था,जो देर रात्रि तक सिलसिला शुरू रहा!
व्यापार मंडल के जिन लोगों का सहयोग रहा उनमें प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल, राजेश चौधरी,नितिन द्विवेदी,खागा व्यापार मंडल के संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,मंत्री धीरेंद्र शुक्ला, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल का योगदान सराहनीय रहा!
खागा नगर में बाबा बर्फानी सेवा समिति द्वारा युवाओं की अगुवाई में कांवरियों के लिए उनके स्वागत में खाने पीने के लिए 16 प्रकार के एक से बढ़कर एक व्यंजन बनवा कर स्टाल लगवाए गए थे,साथ ही सम्पूर्ण नौबस्ता रोड सहित खागा नगर की समस्त प्रमुख सड़कों पर भी स्टाल लगाकर लोगों ने कांवरियों के स्वागत में खाने पीने का समान उपलब्ध कराया।