संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर खागा तहसील के सभागार में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से सुनी समस्याएं
फतेहपुर।सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये। उन्होंने ग्राम उमरा में नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल अशर्फीलाल को कड़ी फटकार लगाते हुए जांच के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। ग्राम दुनौली जलालपुर हथगाम में जमीन की नापजोख में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी शंकर गुप्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए लेखपाल प्रमोद कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए । उन्होंने सभी राजस्व निरीक्षक लेखपाल को निर्देश दिए कि बिना धारा–24 एवं बिना दाखिल खारिज हुए जमीन की नाप की गई तो संबंधित के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम मुबारकपुर गिरिया के लेखपाल अनुपम एवं राजस्व निरीक्षक दयाशंकर पाण्डेय को अवैध पट्टा करने की शिकायत पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। करीकान धाता में तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर मुआयना करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता हाईड्रिल को निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्रांतर्गत जहा भी ट्रांसफार्मर खराब है, को तत्काल बदले तथा जर्जर पोल एवं ढीले विद्युत तारो को प्राथमिकता से सही करवाए साथ ही यह भी निर्देश दिए कि आम जन मानस को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाय। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत खागा को निर्देशित किया कि नगरवासियों को पीने के पानी की कोई समस्या न हो, का विशेष ध्यान दिया जाए।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस खागा में कुल 254 शिकायते प्राप्त हुई के सापेक्ष 14 शिकायतो का मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा अजय कुमार पाण्डेय, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, वनाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।