सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो डालना पड़ा भारी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाँदा - सोशल मीडिया पर वायरल वीड़ियो में तमंचे के साथ दिखाई दे रहे हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद । अभियुक्त के विरुद्ध थाना करेली जनपद प्रयागराज में दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमे
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 30.08.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीड़ियो में तमंचे के साथ दिखाई दे रहे हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त हमजा पुत्र अब्दुल हमीद को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ अन्य दो युवकों के साथ बात करते तथा अवैध तमंचा लहराते हुए दिख रहा था । मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को रेलवे स्टेशन बांदा के पास से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना करेली जनपद प्रयागराज में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं ।