विश्व हिंदू परिषद द्वारा मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस*
*विश्व हिंदू परिषद द्वारा मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस*

*भारत के गौरव को बनाए रखने पर दिया गया जोर*

बिंदकी/फतेहपुर। विश्व हिंदू परिषद द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। इस मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि भारत के गौरव को बनाए रखना है, इसमें जो भी बाधाएं हैं उनको पार कर सामना करना है।
     रविवार की देर शाम को नगर के ललौली मार्ग फरीदपुर मोड़ में स्थित एक समिति परिसर पर विश्व हिंदू परिषद की एक अहम बैठक हुई जिसमें अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि चाहे जितनी बाधा आए हमको भारत के गौरव को बनाए रखना है। बताया कि प्रतिवर्ष हर प्रखंड में अखंड भारत संकल्प  दिवस को मनाया जाता है, इसी चलते आज बिंदकी प्रखंड में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया है जिसमें संकल्प लिया गया है कि हम भारत के गौरव और सम्मान को बनाए रखेंगे और कोई भी शक्ति हमारे प्राचीन गौरव को खंडित नहीं कर सकता। आने वाले समय में कोई न कोई सम्राट अशोक और चंद्रगुप्त मौर्य पैदा होगा जो पुणे भारत की विराट विरासत को स्थापित करेगा, क्योंकि पहले यह विरासत ईरान से जावा तक थी। विश्व में भारत का झंडा लहराये, यही हमारी मंशा है। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल, नगर संयोजक विमलेश कुमार बाजपेई, नगर सहसंयोजक सजल शर्मा के अलावा हर्षित द्विवेदी, अंशुमान बाजपेई, दिनेश मौर्य, राजेंद्र मौर्य, मिठाईलाल कुशवाहा तथा अखिलेश सहित कई लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र