कचरा ढोने आई गाड़ी खंडहर में खड़े खा रही जंग
कचरा ढोने आई गाड़ी खंडहर में खड़े खा रही जंग


फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के ओडीएफ गांवों की दुर्दशा और गांवों से भी बद्तर है। सरकार से मिलने वाली सुविधाएं दूर दूर तक नजर नहीं आती हैं। जैसे तैसे कर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है लेकिन उन पर भी बदनसीबी की नजर लग जाती है।विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत रामपुर की गिनती ओडीएफ गांव में गिनती होती है। सरकार की तरफ से गांव में स्वर्ग जैसा बनाने के करोड़ों रुपए पानी में बहाएं जाते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान व गांव में तैनात सचिव की अनदेखी से गांव में सुधार नहीं हो रहा है। ग्राम पंचायत में हाल ही में जगह जगह लगे कूड़े के ढेरों को हटाने की लिए कचरा गाड़ी में उपलब्ध कराई गई है। लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव की अनदेखी की चलते लाखों की लागत से आई कचरा गाड़ी कबाड़ की तरह खड़े जंग खा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी आने की बाद से एक भी दिन गाड़ी का उपयोग नहीं किया गया। कचरा गाड़ी को ग्राम प्रधान ने अपने के पीछे खंडहर में खड़ा कर दिया था। जिसके बाद से वह गाड़ी आज भी वही ग्राम प्रधान के घर की पीछे खड़े होकर खंडहर की सोभा बढ़ा रही है। गाड़ी का उपयोग न होने व बरसात में खड़ी से गाड़ी को जंग खा रहा है। जबकि पूर्व में मंत्री रही साध्वी निरंजन ज्योति ने इस ग्राम पंचायत को गोद लिया था। लेकिन उस दौरान भी ग्राम पंचायत विकास कार्यों से अछूता रह गया था। हालांकि चुनाव खत्म होने से पहले गांव के दल-दल भरें मार्गों को जरूर सुधरा दिया गया था।
वहीं मामले में ग्राम पंचायत में तैनात सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि गाड़ी का उपयोग किया जा रहा है। पिछले तीन चार दिनों से छुट्टी में होने के कारण मैं नहीं पहुंच सका इसी दौरान गाड़ी खड़ी कर दी गई है।
टिप्पणियाँ