मित्रता दिवस के अवसर पर रोटी बैंक ने बरुअन डेरा में किया बृहद कपड़ा वितरण
मित्रता दिवस के अवसर पर रोटी बैंक ने बरुअन डेरा में किया बृहद कपड़ा वितरण


ग्रामीणों को कानूनी अधिकार के प्रति किया गया जागरुक


बाँदा - प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी मित्रता दिवस के अवसर पर दिन रविवार को  जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में आशीष यादव पप्पू ग्राम प्रधान के ग्राम प्रतिनिधि सुनील यादव ग्राम कनवारा की उपस्थिति में शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों के सहयोग से ग्राम कनवारा के मजरा बरुअन डेरा के ग्रामीणों को कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया।साथ ही श्रीमती रेणुका गुप्ता महिला सदस्य बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम कनवारा के मजरा बरुअन डेरा  के ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों तथा बाढ़ से बचने के प्रति जागरूक किया और मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक के द्वारा भी ग्रामीणों को बाढ़ से बचने के लिए जागरूक किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग किया।सुनील सक्सेना संगठन मंत्री,तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष,इरफ़ान खान शाखा प्रमुख खाईंपार,शाहानअली,अलीमुददीन,रमाकान्ति सिंह, सदस्यगण आदि।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र