चार दिन पूर्व की घटना में पकड़े गए युवक ने सामाजिक शर्म से की आत्महत्या
चार दिन पूर्व की घटना में पकड़े गए युवक ने सामाजिक शर्म से की आत्महत्या

बिंदकी/फतेहपुर। बिंदकी से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव से युवती किसी निजी कार्य से तहसील आई थी, जिसे अकारण एक कैफे संचालक ने अधिवक्ताओं के सामने पटक दिया। मामले को लेकर युवती ने पुलिस को लिखित तहरीर दी जिसमें पुलिस ने युवक के ऊपर 151 का चालान कर दिया। जमानत पर छूटे युवक ने सामाजिक शर्म के कारण खुदकुशी कर ली।
चार दिन पहले हुए घटना को लेकर बिंदकी के मध्य बाजार के निवासी आरोपित युवक सत्यम शुक्ला उम्र लगभग 37 वर्ष को उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री, क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने रोते-बिलखते लिखित तहरीर देते हुए  आरोप लगाया कि तहसील गेट के सामने चला रहे एक कैफे में वह नौकरी करती थी जिसमें आरोपी की गलत निगाहें पड़ने के कारण उसने लगभग एक पखवारे पहले नौकरी छोड़ दी। बुधवार को वह अपने निजी काम के चलते तहसील आई थी। इस दौरान कैफे संचालक को कहीं से पता चल गया होगा कि वह मौके पर तहसील में है, इतने में वह संचालक आया और जबरन साथ चलने को कहने लगा। इन्कार करने पर उसने पकड़कर जमीन में पटक दिया। मौके पर अधिवक्ताओं ने लामबद्ध होकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से भागने में कामयाब हो गया। प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसे मुखबिरों की सूचना पर तत्काल गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे बैठा दिया। बताया जाता है कि आरोपी बजरंग दल का प्रमुख कार्यकर्ता था जिसके कारण 12 घंटे बीतने तक पुलिस के ऊपर सत्तापक्ष के लोगों का काफी दवाब आने लगा जिस पर गुरुवार को शाम 4 बजे पुलिस ने 151 की कार्यवाही करके उपजिलाधिकारी कोर्ट भेज दिया। आरोपी के छूटने के बाद उसे अपने आप में सामाजिक शर्म महसूस होने लगा जिसके कारण शुक्रवार को देर शाम उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई। बता दें कि युवक की सामाजिक छवि काफी अच्छी रही है, मौत की सूचना मिलते ही समूचे नगर में चर्चाओं से बाजार गर्म रहा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र