द केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बकेवर की बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा विक्रेताओं को दिए निर्देश
सीसीटीवी कैमरे लगवाने व बिना बिल के दवाएं खरीदने व बेचने, रजिस्टर मेंटेन रखने की दी हिदायत
बकेवर/ फतेहपुर। द केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बकेवर के तत्वावधान में स्थानीय नारायन रेस्टोरेंट में एक बैठक का आयोजन क्षेत्रीय ड्रग इंसपेक्टर संजय दत्त के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
बैठक में ड्रग इंसपेक्टर संजय दत्त के साथ मुख्य रूप से बिंदकी तहसील केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश पाण्डेय, महामंत्री विनय विश्वकर्मा व जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ड्रग इंसपेक्टर संजय दत्त का द केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बकेवर की ओर से पुष्प मालाओ से भव्य स्वागत किया गया। मंचासीन नरेश पाण्डेय, विनय विश्वकर्मा व रवीन्द्र त्रिपाठी का भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ड्रग इंसपेक्टर संजय दत्त ने सभी दवा विक्रेताओं को मेडिकल स्टोर के रखरखाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सभी दवा दुकानदार विना बिल के कोई भी दवा न खरीदे, ग्राहक को बिक्रीत दवाओं का बिल दें। दवाओं से सम्बन्धित अपना रजिस्टर मेंटेन रखे। नशीली दवाएं डाक्टरों के पर्चे के बिना न दे और उसका रजिस्टर प्रतिदिन मेंटेन रखे। एक्सपायरी दवाएं न रखे। फ्रीज मे रखने वाली दवाएं इंजेक्शन फ्रीज में ही रखे। सभी दवा बिक्रेता अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जैसे निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी हिदायत दी कि ड्रग कास्मेटिक एक्ट का पालन न करने वाले दवा बिक्रेताओं के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। कोई कितना भी प्रभावशाली हो बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बिंदकी तहसील के मेडिकल स्टोरों में शतप्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। अगर कही किसी दूकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे तो तत्काल प्रभाव से लगवाने के निर्देश सम्पूर्ण जिले के बिक्रेताओं को दिए गए हैं। ड्रग इंसपेक्टर संजय दत्त ने स्थानीय दवा विक्रेताओं की कार्यप्रणाली में संतोष व्यक्त किया।
बैठक में श्रेत्रीय केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी मनीष तिवारी, वीरेंद्र त्रिपाठी (श्याम त्रिपाठी) , विजय बहादुर आर्य, विजय सविता, शकील, विकास अवस्थी, आशीष अवस्थी व राम शंकर गुप्ता सहित लगभग तीन दर्जन से ज्यादा बकेवर, देवमई व खजुहा के दवा विक्रेताओं ने मुख्य रूप से सहभागिता किया।