भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की बैठक में उठाए गए ज्वलंत मुद्दे
महिला सदस्य की मौत को बताया हत्या, राधानगर पुलिस पर शिथिलता का आरोप
फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक बैठक नहर कॉलोनी परिसर में आहूत हुई, जिसमें किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और समस्याओं के निस्तारण को लेकर आवाज बुलंद करने की रणनीति भी तय की गई। इसके अलावा संगठन की एक महिला सदस्य की करंट लगने से हुई मौत के मामले को हत्या करार देते हुए मृतक महिला के ससुरालीजनों से राधानगर पुलिस पर सांठ-गाँठ का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी लोगों को जेल भेजने की मांग की गई।
शहर स्थित नहर कॉलोनी परिसर में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक बैठक आहत हुई जिसमें विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कटिया एवं बाईपास दिखाकर विजिलेंस टीम द्वारा उपभोक्ताओं के साथ जबरन अवैध वसूली करने एवं बात ना मानने पर मुकदमा दर्ज करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मामले पर प्रशासन द्वारा रोक लगाने की मांग की गई। इसके अलावा बैठक में स्मार्ट मीटर न लगाने, स्मार्ट मीटर के नाम पर विद्युत ग्राहकों का शोषण बंद करने, किसानों का कर्ज माफ करने व किसानों का पूरा विद्युत बिल माफ करने की मांग शामिल रही।
बैठक में प्रदेश महासचिव सूरज भान पाल, जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल, जिला महासचिव पुष्पेंद्र सिंह एडवोकेट व महिला सदस्य अंजू देवी प्रमुख रूप से शामिल रही।