वाद विवाद प्रतियोगिता में सी.पी.एस. ने लहराया परचम

वाद विवाद प्रतियोगिता में सी.पी.एस. ने लहराया परचम 

फतेहपुर।चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षण के क्षेत्र में बल्कि पाठ्यसहगामी क्रिया कलापों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बच्चों को सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। उन्हें उन्नति के मार्ग में आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।
 इसी क्रम में फतेहपुर सहोदया संगठन अंतर्विद्यालयीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आज दिनांक शनिवार 24 अगस्त 2024 को सागर कोन्वेंट स्कूल में अयोजित की गई जिसका विषय  "युवाओ में ही समाज व राष्ट्र में परिवर्तन लाने की शक्ति है" था ।
इस प्रतियोगिता में शहर  के  कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की छात्रा कक्षा 9 की प्राची ने विषय के पक्ष में प्रथम और कक्षा 10 की अंतरा सिंह ने विषय के विपक्ष मे प्रथम स्थान  प्राप्त किया । इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय , विद्यालय की डायरेक्टर इंजीनियर प्राची श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या डॉ पद्मालया दास चौधुरी ने बच्चों की प्रतिभा और योग्यता की भूरि भूरि सराहना व प्रशंसा करते हुए उन्नति के मार्ग में आगे बढ़ने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया। बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ