केन नदी का बढ़ा जल स्तर || बाढ से प्रभावित इलाको का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
एमपी मे हो रही लगातार तेज बारिश से गंगऊ और बारियारपुर बांध खोले गए हैं, जिसकी वजह से केन नदी का जल स्तर बढ़ गया है। केन नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है, जिसकी वजह से आस पास के बने गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ चौकियों को भी सतर्क रहने के लिए भी कहा है।
तहसील पैलानी के बाढ से प्रभावित ग्रामों व मजरो तहसील सदर के ग्राम कंनवारा व मजरा ब्रह्मा डेरा का जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान सिधनकला-लसडा सम्पर्क मार्ग मौके पर सम्पर्क मार्ग जलप्लवन के कारण बाधित पाया गया एवं यातायात संचालन हेतु 02 नाव लगायी गयी। तगडा डेरा मजरा सिंधनकला की बाढ चौकी को सक्रिय कर अपेक्षित प्रबंध हेतु उप जिलाधिकारी पैलानी को निर्देशित किया गया है कि केन नदी पुल से बाढ़ के संकेत का निरीक्षण किया गया तथा उप जिलाधिकारी पैलानी को सतर्क दृष्टि रखने के साथ प्रभावित जन समूह के विस्थापन की सूचना व प्रबंध सम्बन्धित बाढ़ चौकियों पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि पैलानी में केन के बढते जलस्तर पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मध्य प्रदेश के विभिन्न बांधो से छोडे जाने वाले जलाशयों का आँकडा एवं राइजिंग ट्रेन्ड की जानकारी स्थानीय स्तर के अधिकारी एवं जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी बाढ़ व आपदा बांदा को लगातार सम्पर्क में रहकर सूचित करेगे।
तहसील सदर के कनवारा एवं ब्रह्मा डेरा का निरीक्षण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा बाढ़ से लोगों के बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रखने तथा लेखपाल एवं सचिव को रात्रि निवास करने, सतत निगरानी रखने निर्देश दिएl संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के सभी आवश्यक तैयारी रखने के भी निर्देश दिए गए।