खराब प्रदर्शन वाले जिलों के पुलिस अफसरों पर सीएम सख्त
न्यूज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए चेताया है कि अगर सुधार न हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण में कई जिलों का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने ऐसे मामलों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया है। सीएम ने बीते दिनों कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान इंवेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल अफेंस (आईटीएसएसओ) पोर्टल के आधार पर 1 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक की रिपोर्ट पेश की गई थी। इसमें बताया गया कि यूपी महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण में देश में पहले स्थान पर है। निस्तारण रेशियो 98.70 प्रतिशत है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ जिलों के अधिकारी महिला अपराधों के मामलों के निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं हैं। इस पर सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित जिलों के अधिकारियों को एक माह में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने एक माह बाद लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट शासन को मुहैया कराने के निर्देश दिए। बता दें कि गृह विभाग के आईटीएसएसओ पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज कमिश्नरेट, प्रतापगढ़, कानपुर देहात और चित्रकूट का प्रदर्शन सबसे खराब है। बरेली, अलीगढ़, सुल्तानपुर, फतेहगढ़, अमरोहा, बाराबंकी, लखनऊ कमिश्नरेट में दर्ज कई मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लंबित होने की जानकारी भी सामने आई। सीएम ने इनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने और एक माह बाद दोबारा समीक्षा करने को कहा है।