*बांग्लादेश देश में हिंदुओ पर हुए अत्याचार से आक्रोशित हिंदूओ ने निकाला जुलूस*
बिन्दकी/फतेहपुर। कस्बे अमौली के गायत्री मंदिर प्रांगण में हिन्दू संघर्ष समिति के तत्वाधान में बांग्लादेश में हिन्दू जनमानस माताओं-बहनों पर लगातार किए जा रहे अमानवीय व्यवहार एवं अत्याचार, हिंसा के विरोध में पुरजोर विरोध किया गया। जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिन्दू परिषद तथा भाजपाइयों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद, हिंदू के सम्मान में हिन्दू खड़ा मैदान में, भारत माता की जय, बंदे मातरम के जयकारों के साथ समस्त मौजूद हिंदुओं ने हुंकार भरी। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंदिर प्रांगण से शुरू कर मेन कस्बे की गली से होते हुए बस स्टाप के रास्ते से विकासखंड अमौली पहुंचे जहां खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शिवहरे को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर अमौली मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, पूर्व जिला मंत्री डॉ० रामभक्त वर्मा, साहब सिंह गौतम, वैभव श्रीवास्तव, सुभम ठाकरे, आंनद गुप्ता, संतोष, देवेन्द्र अवस्थी, दीपक निषाद, देव निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व संगठन के लोग उपस्थित रहे।