नवाब सिंह जूनियर हाई स्कूल कंधिया के प्रबंधक का निधन
असोथर संवाददाता।नवाब सिंह जूनियर हाईस्कूल कि प्रबंधक और प्राथमिक विद्यालय प्रेममऊ कटरा कि शिक्षा मित्र बहन साधना सिंह कि हृदय गति रुकने से निधन हो गया है साधना सिंह के निधन को लेकर शिक्षामित्र,शिक्षक संगठनों ने दुःख व्यक्त किया है।
असोथर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंधिया निवासी साधना सिंह गांव के ही सरकारी वित्तपोषित नवाब सिंह जूनियर हाईस्कूल कि लंबे समय से प्रबंधक रही वर्ष 2006 में साधना सिंह का प्राथमिक विद्यालय प्रेममऊ कटरा (असोथर) में शिक्षा मित्र पद पर चयन हुआ इसके बाद विद्यालय में लगातार सेवाएं देती रही शिक्षा मित्र समायोजन में शिक्षक भी बनी इसके पहले अनुदेशक रहीं साधना सिंह अपने पिता रामकृपाल सिंह कि इकलौती वारिस पुत्री रही इनकी शादी लमेहटा निवासी विक्रम सिंह से हुई थी परिजन शहर फतेहपुर में रहते हैं,नवाब सिंह जूनियर हाई स्कूल की स्थापना इनके पर बाबा द्वारा की गयी थी।