भारतीय किसान यूनियन अराजनौतिक की मासिक बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न
फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक आज नहर कालोनी निरीक्षण भवन में जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में की गई बैठक में मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह चौहान युवा किसान नेता अंकित सिंह चौहान उपस्थित रहे नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर और बिजली लो बोल्टेज अन्ना जानवर और कई समस्या पर चर्चा की गई प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने निर्णय लिया की आने वाली 9 सितंबर को बिजली की समस्या को लेकर हथगाम ब्लाक के पलिया पॉवर हाउस का किया जायेगा। घेराव खजुवा ब्लाक के कसिया में 24 अगस्त हस्वा थरियांव पावर हाउस में 2 सितंबर को पंचायत की जाएगी। आज की बैठक प्रितम सिंह चंदेल छोटे लाल दीपक गुप्ता बबलू चौहान अजय प्रजापति मिडिया प्रभारी सोनू सिंह बहुआ उमेश परमार शिवदेश कुमार मो आजम माता सिंह आशु सिंह रवि मौर्य रमेश दिनेश सरवर कपिल प्रधान अकील उमर प्रधान पुत्तन दिवेदि रंजीत सिंह दीपक समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।