युवक के झांसे की हुई शिकार, जान से मारने की धमकी*
*युवक के झांसे की हुई शिकार, जान से मारने की धमकी*

*शादी का झांसा देकर किया 4 साल तक किया दुष्कर्म, तीन बार कराया अबॉर्शन* 

*पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने की शिकायत, वीडियो वायरल*


बिन्दकी फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल को  शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी शादी अलीगढ़ जनपद में हुई थी। उसके ननिहाल में रोहित अग्रहरि नाम के एक युवक का आना जाना था। युवक के द्वारा पूर्व में पीड़ित महिला की अश्लील फोटो व वीडियो बनाया गया था जिसमें अश्लील फोटो और वीडियो को लेकर युवक पीड़ित महिला को आए दिन धमकी दिया करता था तथा उसके ससुराल से उसे 4 वर्ष पूर्व भगाकर ले आया था। लाने के बाद उसे फतेहपुर के राधा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किराए के मकान में अपने साथ लगभग चार वर्ष रखा और बराबर शादी का झांसा देता रहा। 4 वर्ष रहने के दौरान आरोपी युवक व पीड़ित महिला के बीच शादी की बात को लेकर कई बार कहा सुनी हुई। इस बीच आरोपी युवक ने जबरदस्ती अप्राकृतिक ढंग से पीड़ित महिला के साथ जबरदस्ती संबंध भी बनाए और संबंध बनाने के बाद पीड़ित महिला तीन बार पेट से गर्भवती भी हो गई। जिस बात को लेकर आरोपी युवक ने शहर के एक नर्सिंग होम में उसका अबॉर्शन भी करवाया है। अबॉर्शन के बाद जब पीड़ित महिला ने शादी की पुनः बात की तो आरोपी युवक द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की और उसे तथा उसके 5 वर्ष के बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दी, जिसमें धमकी देते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने आप बीती में बताया कि आरोपी युवक के भाई द्वारा भी एक बार जबरदस्ती पीड़ित महिला के साथ उसका दुष्कर्म किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिला को न्याय का आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ित महिला के साथ न्याय किया जाएगा। जांच करने के बाद आरोपी युवक के द्वारा घटित की गई घटना यदि सत्य पाई जाती है, तो आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत धूं धूं कर जली गाड़ी
चित्र
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
असोथर पुलिस ने फिर किया दो शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,भेजे गये जेल*
चित्र
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
चित्र