जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समय से संबंधित विभाग करे, आवेदन डिफाल्टर श्रेणी में नहीं आने पाए। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के उद्योग लगाने के लिए प्राप्त आवेदनो को नियमानुसार कार्यवाही कर ऋण मुहैया कराया जाय। उद्यमियों द्वारा उठाई गई शिकायतो का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ एवं सकारात्मक सहयोग के साथ नियमानुसार हल कराए। औद्योगिक ईकाइयों के श्रमिको के लिए डिस्पेंसरी का संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम कोराई में जमीन प्रस्तवित की गई है, के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए एवं नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुऐ डिस्पेंसरी का निर्माण कराया जाय। उन्होंने कहा कि इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में 25 सितम्बर से 29 सितंबर 2024 तक यूपीआईटीएएस मेला व प्रदर्शनी में जनपद फतेहपुर के उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग करने के लिए उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमियों से समन्वय बनाते हुए प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। आईजीएल लिमिटेड अपनी लाइन बिछाने के दौरान मे0 ब्रजबिहारी पल्प एंड पेपर लि0 के दो केबल क्षतिग्रस्त हो गए थे , को रिपेयर करने के निर्देश आईजीएल लिमिटेड के पदाधिकारी को दिए।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग, अधीक्षण अभियंता विद्युत, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, एनएचआई के पदाधिकारी सहित अधिकारीगण एवं उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।