11 दिन तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में सरस्वती शिशु मंदिर चौक के बच्चों द्वारा निकल गई जागरूकता रैली
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व मे दिनांक 09 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर चौक के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजीत सिंह द्वारा "टीबी हारेगा देश जीतेगा,डॉट्स अपनाओ टीबी भगाओ"जैसे नारे बच्चों के माध्यम से लगवाए जा रहे थे।डॉ अनुराग ने बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करने हेतु बताया कि लगातार 15 दिनों तक खांसी आने पर टीबी अस्पताल में चिकित्सक को दिखाकर अपनी जांचे कराए,सभी इलाज पूर्णतया निःशुल्क है एवं टीबी इलाज के दौरान पोषण सामग्री भी प्रदान की जाएगी और खाते में 500 रुपये प्रतिमाह भी दिए जाते हैं।साथ ही अजीत सिंह ने बताया कि टी बी रोगी खोज अभियान फतेहपुर की जनसँख्या के 20 प्रतिशत आबादी जिसमे जिला कारागार,मलिन बस्ती शहरी व ग्रामीण,हाई रिस्क एरिया एचआईवी,मदरसा,ईट भट्टे, लेबर मार्केट,मिल इत्यादि मे चलाया जाएगा तथा लक्षण मिलने पर बलगम की जांच करा के अगर टी बी निकलती है तो 48 घंटे के अंदर इलाज शुरु किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह,अध्यापक विनोद श्रीवास्तव, दीपप्रकाश, विनोद उत्तम, मीनाक्षी, वर्षा,कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र त्रिपाठी सहित प्रमुख सहयोगी गोरेलाल आजीवन सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।