आगामी 14 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक संपन्न
फतेहपुर।अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग कक्ष में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-14.09.2024 के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादो के निस्तारण के लिए समस्त न्यायिक अधिकारियो की बैठक आहूत की गयी।
उक्त बैठक में रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय सिंह-प्रथम अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो0 इलियास अपर जिला जज कोर्ट संख्या-प्रथम अनिल कुमार VI अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अविजीत भूषण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आशुतोष द्वितीय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर, श्रीमती अनुराधा शुक्ला, सिविल जज सी0डि0 मो0 साजिद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकुर चित्रांशी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपम कुशवाहा, सिविल जज सी0डि0/एफ.टी.सी. श्रीमती अंकिता सिंह, जूनियर डिवीजन श्रीमती नन्दनी उपाध्याय, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती बिन्दु यादव, सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न0-07, सु0श्री सोनल साहू अपर जूनियर डिवीजन कोर्ट न0-03 अनिन्द उमराव, अपर जूनियर डिवीजन कोर्ट न0-04 राजवर्धन तिवारी, अपर जूनियर डिवीजन कोर्ट न0-05 फतेहपुर, सु0श्री प्रियांशी यादव, अपर जूनियर डिवीजन कोर्ट न0-06 फतेहपुर, सु0श्री विम्मी सिंह , सिविज जज जू0डि0,महिलाओ के विरुद्ध हिंसा से सम्बन्धित न्यायालय,सु0श्री प्रियंका गौतम, सिविज जज जू0डि0, एफ.टी.सी. आदि उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियो, को निर्देशित किया गया कि समस्त थानो को नोटिसे/सम्मन कम से कम दो बार प्रेषित करवाये एवं नोटिसो में पक्षकारो का पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित कराये जिससे पक्षकारो को नोटिसे शत प्रतिशत तामील हो सके।
इसके साथ-साथ समस्त न्यायिक मजिस्टेªट को यह भी निर्देशित किया गया कि अपने न्यायालयो से अधिकाधिक संख्या में सम्मन/नोटिसे प्रेषित करे जिससे अधिकाधिक संख्या में वादो का निस्तारण हो सके और ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस तक पहुॅच सके।