*ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का 29 वें दिन भी धरना जारी*
*ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का 29 वें दिन भी धरना जारी*
 फतेहपुर। चिटफण्ड कम्पनियों में फंसे जमा धन का भुगतान कराए जाने की खातिर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का नहर कालोनी में चल रहा धरना अनवरत 29 वें दिन भी जारी रहा। ठगी पीड़ितों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज ठगी पीड़ित दर-दर की ठोंकरे खाने के लिए विवश है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा बड्स एक्ट 2019 को लागू नहीं किया जा रहा है। कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा तब तक वह मतदान नहीं करेंगे।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के धरने मंे बारिश का भी कोई असर नहीं दिखाई दिया। 29 दिनों से लगातार ठगी पीड़ित डटे हुए हैं। रविवार को धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने कहा कि जिले के लगभग दस लाख लोगों का 75 ठग कम्पनियां लुभावनी स्कीम के जरिए लालच देकर हजारो करोड़ रूपए हड़प कर लिए। ठगी पीड़ित भारत सरकार से अनियमित जमा पाबंदी योजनाएं के तहत भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन पीड़ितों की उपेक्षा की जा रही है। मांग किया कि बड्स एक्ट 2019 के तहत प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की जमा राशि का दो से तीन गुना भुगतान करवाया जाए, बेरोजगार निर्दोष एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान रोजगार व पुनर्वास का अधिकार दिया जाए, भारतीय न्याय संहिता 2003 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग बेईमान को मृत्युदंड दिया जाए, फर्जी कम्पनियों को बंद कराकर भोली भाली जनता को ठगने से बचाया जाए, भुगतान पटेल की स्थापना करके ठगी पीड़ितों के आवेदन जमा किए जाएं, बड्स एक्ट 2019 के तहत पुनः भुगतान पटेल की स्थापना की जाए, जिस कम्पनी पर एफआईआर हो गई है उनके मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, पुलिस द्वारा निर्दोष एजेंटों व निवेशकों का उत्पीड़न बंद किया जाए व पीड़ितों का भुगतान रूपी समस्या को प्रतिदिन रिपोर्ट केंद्र व राज्य सरकार को भेजी जाए। इस मौके पर राकेश कुमार साहू, मातादीन, राम प्रकाश साहू, शिव मोहन, चन्द्रशेषर प्रजापति, दीपक कुमार सैनी, रामप्यारे प्रभाकर, सुनील कुमार, जगमोहन, राजेंद्र कुमार प्रजापति, भोला, रामसहाय भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र