अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफ्तार 



बाँदा - ऑपरेशन ईगल” के क्रम में अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों  को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से लगभग 06 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक व परिवहन में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल बरामद ।

पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से *“ऑपरेशन ईगल”* चलाया जा रहा है जिसमें अब तक कई बड़ी कार्यवाही की गई है । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर श्री राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 05/06.09.2023 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 06 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक व परिवहन में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल बरामद की गई है । गौरतलब हो कि पुलिस को रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग राजादेवी इण्टर कॉलेज के पीछे बांदा विकास प्राधिकरण(BDA) ग्राउण्ड/प्लाटिंग के पास स्मैक लिए हुए हैं तथा उसकी बिक्री करने जा रहे हैं । सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबन्दी कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से लगभग 06 लाख रुपये के 59.4 ग्राम अवैध स्मैक व परिवहन में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल बरामद हुए है । इस सम्बन्ध में इस बात की भी जांच की जा रही है कि 


अभियुक्त स्मैक कहां से लाते थे और कहां-कहां इसकी बिक्री करते थे, इसकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । पुलिस अधीक्षक बांदा ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया । 
*बरामदगी-*
▪️
ऑपरेशन ईगल” के क्रम में अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से लगभग 06 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक व परिवहन में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल बरामद ।

अभियुक्त स्मैक कहां से लाते थे और कहां-कहां इसकी बिक्री करते थे, इसकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक बांदा ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र