आखिर 30 बीघा आरक्षित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कब चलेगा बुलडोजर*
*आखिर 30 बीघा आरक्षित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कब चलेगा बुलडोजर*

👉 *दस्तावेजों में दर्ज है आबादी की लगभग 52 बीघा की जमीन*
👉 *फिर भी पशुओं का निवाला तक निगल गए भूमाफिया*

*फतेहपुर*।नगर पालिका परिषद सदर के खंभापुर मोहल्ले में वेशकीमती 30 बीघा आरक्षित जमीन को स्थानीय भूमाफियाओं ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियो से साठ गांठ से पूरी तरह कब्जा कर उसमें अलीशान मकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बना रखे हैं यहां तक कि सीधे-साधे लोगों को बेवकूफ बनाकर आरक्षित जमीन की बिक्री कर खासी मोटी रकम ली गई। 30 बीघा आरक्षित भूमि  धरातल पर अगर देखा जाए तो एक भी जमीन माफियाओं के चंगुल से नहीं बची है। आखिर 30 बीघा आरक्षित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कब चलेगा बुलडोजर? सरकारी दस्तावेजों में खंभापुर में आबादी के नाम पर करीब 52 बीघा  जमीन दर्ज है।गौरतलब हो कि तत्कालीन जिलाधिकारी अंजनेय कुमार सिंह द्वारा भू माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में खंभापुर मोहल्ला भी अछूता नहीं रहा लेकिन उनके स्थानांतरण होने के बाद जांच की गई सभी फाइल रद्दी की टोकरी में डाल दी गई। जिससे एक बार फिर भू माफियाओ के हौसले बुलंद होते गए और आरक्षित 30 बीघा जमीन में स्थित तालाब, खलिहान, खेलकूद मैदान, वृक्षारोपण एवं पशुचर को अस्तित्व विहीन कर पूरी तरह से निगल गए। जिसे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि आरक्षित जमीन पर अलीशान बंगले, स्कूल, बस स्टैंड, मुर्गी पालन, बैठका आदि नजर आएंगे। भू माफियाओं द्वारा आरक्षित जमीन के बगल में एक से दो बीघा जमीन खरीदने के बाद आरक्षित जमीन को भी कब्जे में लेकर उसमें खुले आम प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है इतना ही नहीं कहीं-कहीं तो इन भू माफियाओ में आरक्षित जमीन पर बाउंड्री भी कर रखी है। जहां सरकार आरक्षित जमीनों को सजोने के लिए दिन-रात एक कर रही है वहीं स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। खंभापुर मोहल्ले में अतिक्रमणकारियों ने वर्षों से  आरक्षित जमीन पर कब्जा कर रखा है जिसमें खलिहान, तालाब, पशुचर वृक्षारोपण व खेलकूद मैदान आदि की जमीन  शामिल है। खास बात यह है कि नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण करियो से जमीन मुक्त कराने का अभियान समय-समय पर चलता रहा लेकिन खंभापुर मोहल्ले को नजर अंदाज कर दिया ऐसा नहीं कि इसके पहले ग्रामीणों द्वारा नगर पालिका व जिला प्रशासन से शिकायत नहीं की गई लेकिन ऊंची पहुंच व नगर पालिका कर्मचारियों की मिली भगत से प्रशासन को गुमराह कर इस मोहल्ले को दूर रखा गया सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक खंभापुर मोहल्ले में खाता संख्या 00 160 के गाटा संख्या 206 में 0.3240 हेक्टर यानि 40 बीघा तथा गाटा संख्या 143 में 2.0650 हेक्टर यानी 12 बीघा 15 विस्वा जमीन आबादी दर्ज है यानि की क्षेत्र में आबादी की जमीन लगभग 52 बीघा के करीब है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र