विद्या भारती पूर्वी उ.प्र. द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 35 वीं क्षेत्रीय कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
विद्या भारती पूर्वी उ.प्र. द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 35 वीं क्षेत्रीय कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

फतेहपुर। जिले में वी आई पी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा 35वीं क्षेत्रीय कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रांत स्तर पर खेली गई प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों ने भाग लिया है । फतेहपुर जिले में हो रही क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के विजयी विजेता अखिल भारती खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे इसी तरह आगे विजेता खिलाड़ी खेलो इंडिया तक पहुंचते हैं । देश को 11 क्षेत्र में बांटा गया है। और 49 जिलों को 4 प्रांतों में बांटा गया है तथा तथा हर प्रांत में 2-2 समितियां हैं । ग्रामीण समिति नगरीय समिति जिसमें चारों प्रांत से 8 टीमें बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तरुण वर्ग,इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं । जिसमे पहले दिन बैडमिंटन में बाल वर्ग से गोरक्षा प्रांत नगरीय प्रथम,अवध प्रांत नगरीय द्वितीय, कानपुर प्रांत नगरीय तृतीय स्थान प्राप्त किया और  किशोर वर्ग से कानपुर नगरीय प्रथम,काशी नगरीय द्वितीय, अवध नगरीय तृतीय, वा तरुण वर्ग की बहनों में काशी नगरीय प्रथम,कानपुर नगरीय द्वितीय गोरक्षा नगरीय तृतीय स्थान में रही । इसी क्रम में कबड्डी खेल यू 19 बहन टीम  में   काशी प्रांत नगरीय प्रथम, गोरक्षा प्रांत नगरीय द्वितीय अवध प्रांत नगरीय तृतीय स्थान एवम यू 17 बहन टीम काशी प्रांत नगरीय प्रथम,अवध प्रांत नगरीय द्वितीय एवम गोरक्षा प्रांत नगरीय तृतीय स्थान में रही ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र