मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न


फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में विकास कार्यों(सीएम डैस बोर्ड पर आधारित) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। 
बैठक में एन0आर0एल0एम0 बीसी सखी,  बैंक क्रेडिट लिंकेज, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायती राज 15वा, 5वा वित्त, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, ऊर्जा दैनिक विद्युत आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग नई सड़के, सेतु निर्माण, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा मिड–डे–मील, निपुण परीक्षा आंकलन, जल जीवन मिशन, निपुण भारत,खाद्य एवं औषधि प्रशासन आदि विभागो की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पंचायती राज वित्त की समीक्षा के दौरान जिन ग्राम पंचायतों द्वारा बजट के बावजूद कार्य नही कराया गया है, को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि निपुण भारत  के तहत बच्चों में साक्षरता और संख्यात्मक कौशल को  बेहतर बनाए और बच्चो को सीखने के लिए प्रेरित करे एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षको को प्रशिक्षित करे ताकि बच्चो को प्रभावी ढंग से पढ़ा सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ब्लाकों में वृद्धा पेंशन के आवेदन लंबित है, को प्राथमिकता से निस्तारण कराए यदि इस कार्य में एडीओ पंचायत समाज कल्याण द्वारा लापरवाही पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम डैस बोर्ड मा0 मुख्यमंत्री  की प्राथमिकता में है, विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विकास से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र