गली मुहल्लों में सजी पैथोलॉजी, क्लीनिक में अन्टेन्ड युवक खून जांच के बहाने करते ठगी*
*गली मुहल्लों में सजी पैथोलॉजी, क्लीनिक में अन्टेन्ड युवक खून जांच के बहाने करते ठगी*
~~~~~~~~~~~
*असोथर/फतेहपुर*
_________________
जनपद फतेहपुर में अवैध मेडिकल स्टोर,पैथोलॉजी, अस्पतालों का मकड़जाल 
फैला है स्वास्थ्य विभाग कि सह पर गोरख धंधा फल-फूल रहा है  झोलाछाप जनता के हमदर्द बनकर पीड़ितो को लूटते हैं 
असोथर क्षेत्र में तो परचून कि दूकान कि तरह क्लीनिक,पैथोलॉजी खुलें है  हाईस्कूल,इंटर फेल अन्टेंड युवक फिजिशियन और पैथालॉजिस्ट बने बैठे हैं सरकारी अस्पताल तों सिर्फ कहने के लिए है यहां मरीजों के लिए सभी प्रकार के इलाज संभव नहीं है  पीएचसी,असोथर, सरकंडी, फरीदाबाद टिकरी मुत्तौर व सीएचसी सरांय खालिस में जाने वाले मरीजों से सीवीसी टाईफाइड मलेरिया कि जांच बाहर से कराने के लिए कहा जाता है सरकारी अस्पतालों में ब्लड जांच नहीं होती 
झोलाछाप के यहां पहुंचते ही मरीज के ग्लूकोज की बोतल लगाना शुरू कर दी जाती है और सीधे साधे मरीज को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने का कार्य जारी करते है अवैध अस्पतालों का मकड़जाल इतना फैला  है कि ऊमस भरी गर्मी शुरू होते ही सीधे मरीजों की जेबें ढीली करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है क्षेत्रीय जनता भी ज्यादा दूर न जाने के कारण पास के झोलाछाप से उपचार करवाते  हैं और स्वयं ही अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने लगे हैं।स्वास्थ्य विभाग को तो आंख बंद करके बैठे हैं और  गर्मी में एसी के कमरे से बाहर निकलने की जद्दोजहद नहीं करते हैं ग्रामीण क्षेत्र में अप्रशिक्षित छोलाछाप भोली भाली जनता कि ब्लड जांच व उपचार के नाम पर शोषण करते हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र