मेडिकल व सर्जिकल स्टोर का हुआ उद्घाटन
मेडिकल व सर्जिकल स्टोर का हुआ उद्घाटन

फतेहपुर। शहर के जीटी रोड इमामगंज सदर अस्पताल के निकट रविवार को फतेहपुर मेडिकल व सर्जिकल टू का उद्घाटन मुख्य अतिथि महजबी बेगम द्वारा फीता काटकर किया गया। संचालक मो. आदिल ने बताया कि प्रतिष्ठान में स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की दवाइयां इंजेक्शन एवं सर्जिकल उपकरण वाकर, चेयर, गद्दा, बीपी की मशीन, शुगर चेक करने की स्ट्रिप व मॉनीटर, बैसाखी, हास्पिटल बेड से लेकर अन्य सभी चीज़े बेहद वाजिब दामो पर उपलब्ध है। साथ ही बताया कि संस्थान जनपद के लोगों के लिए 24 घण्टे सेवा में उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर मो. कासिम, मो आफताब, मो आरिफ़ मो आदिल, मो. आसिफ, सीमू सिंह, अंकित सिंह चौहान, शफीक फारूकी, मो. आमिर समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ