ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत
ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत

गांव के समीप रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काही के समीप रेलवे लाइन पार करते समय मां-बेटी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल आते समय बालिका ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार काही गांव निवासी करन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी प्रेमा अपनी 7 वर्षीय पुत्री प्रिया के साथ बाजार जा रही थी। जब वह रेलवे लाइन पार करने लगी इसी बीच आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई जिसके चलते मां की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल सरकारी एंबुलंेस से उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद जहां गांव में मातम छा गया वहीं मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
------------------------------------------------------------------------------------
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखरौली में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार पखरौली गांव निवासी बाबू का पुत्र अब्दुल ने संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मां अनारकली के अनुसार आज सुबह जब वह अपने पुत्र को उसके कमरे में उठाने गई तो वह फांसी पर लटका था जिसे देख उसके होश उड़ गए। तभी शोर-शराबा पर परिवार व आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए।
----------------------------------------------------------------------------------
वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुटी मवई के समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से 28 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेला मजरे मवई गांव निवासी लोटन रैदास का पुत्र शिव प्रसाद बाइक से रसोई गैस सिलेंडर लेने जा रहा था। जैसे ही वह कुटी मवई गांव के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
ईंट भट्ठे के कमरे में मृत मिला मजदूर
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम जमोदी का डेरा मजरे मनावा ईंट भट्ठे में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार जमोदी का डेरा मजरे मनावा गांव निवासी विशंभर का पुत्र विकास यादव गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठा में काम करता था। आज सुबह उसका कमरे में ही पलंग पर शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा राकेश के अनुसार हो सकता है उसके भतीजे ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हो। जिससे उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच्चाई का पता चल सकेगा।
----------------------------------------------------------------------------------
आटो व बाइक की भिड़ंत में दो घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के समीप आटो व बाइक की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के मोहल्ला लंका रोड निवासी दिलशेर का 22 वर्षीय पुत्र फैजान मोहल्ले के ही कामरान पुत्र शमीम 16 वर्ष के साथ बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था। जैसे ही यह लोग मलवां थाने के कोराई मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही आटो से भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
वृद्ध को सर्प ने डसा, भर्ती
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम डोलापुर में शनिवार की सुबह शौचक्रिया करने जा रहे 65 वर्षीय वृद्ध को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार डोलापुर गांव निवासी स्व. कमरूद्दीन का पुत्र सैनी बाबू शनिवार की सुबह शौचक्रिया के लिए जंगल जा रहा था। इसी दौरान उसे सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
दो मंजिल से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उमरापुर में शनिवार की सुबह पुरानी इमारत तोड़ते समय दो मंजिल से गिरकर 40 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार फरूखाबाद जनपद निवासी महेंद्र का पुत्र ऋषि पाल अपनी ससुराल उमरापुर में रहता है। बताते हैं कि शनिवार की सुबह पुरानी इमारत को तोड़ रहा था तभी अचानक पैर फिसल जाने से दो मंजिल से नीचे गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
----------------------------------------------------------------------------------
एचटी लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम गंगईपार में शनिवार की दोपहर खेत गए 45 वर्षीय युवक एचटी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गंगईपार गांव निवासी रामधनी लोधी का पुत्र शिव कुमार शनिवार की दोपहर खेत में काम करने जा रहा था। जैसे ही वह खेत के समीप पहुंचा तभी ग्यारह हजार विद्युत तार की चपेट में आ जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
------------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र